1947 के बंटवारे में बिछड़े दो भाई 74 साल बाद करतारपुर में मिले, नहीं थमे खुशी के आंसू..बोले-अब जी ली जिंदगी
1947 में भारत के बंटवारे के चलते बिछड़े दो भाई करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में 74 साल बाद मिले। वह आजादी के वक्त से बिछड़ गए थे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह जीते जी एक दूसरे से मिल पाएंगे।
चंडीगढ़, 1947 में भारत के बंटवारे के चलते बिछड़े दो भाइयों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि वह जीते जी एक दूसरे से मिल पाएंगे। लेकिन करते हैं ना कि ईश्वर चाहें तो सब मुमकिन हो सकता है। ठीक ऐसा की कमाल करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में देखने को मिला है। जहां आजादी के वक्त से बिछड़े दो भाई 74 साल बाद करतारपुर में एक दूसरे यूं मिले।
उम्र के अंतिम पड़ाव में मिले दोनों बुजुर्ग भाई
बत दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो भाईयों की 74 साल बाद मुलाकात हुई। दोनों ने देखते ही एक-दूसरे को गले लगा लिया। अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में आखिरकार दोनों भाई मिल ही गए। दोनों ने कहा कि अब उनको अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है।