टीम की शानदार जीत पर ड्रेसिंग रूम में बोले कोच रवि शास्त्री, शुभमन की पारी महान

वीडियो डेस्क। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर शिकस्त देकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।  गाबा में जीतने वाली टीम इंडिया के कसीदे देश और दुनिया में पढ़े जा रहे हैं। कोई ऐसा नहीं, जो इस जीत की तारीफ ना कर रहा हो तो फिर टीम के कोच रवि शास्त्री कैसे पीछ रहते। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में दिल खोलकर खिलाड़ियों को बधाइयां दीं। शुरुआत भावुक रही, पर ऋषभ की बैटिंग तक बात आते-आते महौल हल्का हो गया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की तो शुभमन की फिफ्टी को ग्रेट कहा। पुजारा को अल्टीमेट वॉरियर का खिताब दिया तो ऋषभ से बोले कि तुम्हारी बैटिंग हार्ट अटैक देती है।

/ Updated: Jan 20 2021, 08:36 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर शिकस्त देकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।  गाबा में जीतने वाली टीम इंडिया के कसीदे देश और दुनिया में पढ़े जा रहे हैं। कोई ऐसा नहीं, जो इस जीत की तारीफ ना कर रहा हो तो फिर टीम के कोच रवि शास्त्री कैसे पीछ रहते। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में दिल खोलकर खिलाड़ियों को बधाइयां दीं। शुरुआत भावुक रही, पर ऋषभ की बैटिंग तक बात आते-आते महौल हल्का हो गया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की तो शुभमन की फिफ्टी को ग्रेट कहा। पुजारा को अल्टीमेट वॉरियर का खिताब दिया तो ऋषभ से बोले कि तुम्हारी बैटिंग हार्ट अटैक देती है।