आधे शरीर वाले शख्स ने 4.78 सेकेंड में बनाया विश्व रिकॉर्ड, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे Shocked

वीडियो डेस्क। मान लो तो हार होगी ठान लो तो जीत होगी। ये कहावत तो सुनी होगी लेकिन इस चरितार्थ किया है अमेरिका के 23 साल के जियोन क्लार्क ने। जिन्होंने 4.78 में 20 मीटर हाथों से चलकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 

/ Updated: Sep 25 2021, 10:05 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मान लो तो हार होगी ठान लो तो जीत होगी। ये कहावत तो सुनी होगी लेकिन इस चरितार्थ किया है अमेरिका के 23 साल के जियोन क्लार्क ने। जिन्होंने 4.78 में 20 मीटर हाथों से चलकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। क्लार्क के कमर के नीचे का हिस्सा नहीं है। आधे शरीर के साथ हाथों से चलकर उन्होंने ये दूरी तय की है। इससे पहले क्लार्क ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम किया,  वह एक लेखक के तौर पर भी लोगों को प्रेरित कर चुके हैं। बिना पैरों को जन्में क्लार्क कॉडल रिग्रेश सिंड्रोम से पीड़ित हैं।अपने हाई स्कूल के दिनों में जियोन क्लार्क एक पहलवान भी थे।