कीचड़ भरी जमीन में बिना जूते के दौड़ते हुए इस शख्स ने तोड़ा उसैन बोल्ड का रिकॉर्ड, वीडियो आया सामने
13.62 सेकेंड में 142.50 मीटर की दूरी तय करने वाले श्रीनिवास गौड़ा अब केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू से मिलेंगे। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के कहने पर खेल मंत्री ने यह निर्णय लिया है।
वीडियो डेस्क। कीचड़ भरी जमीन में बिना जूते चप्पल के दौड़ते हुए श्रीनिवास गौड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने उसैन बोल्ड से जल्दी 100 मीटर की दूरी तय कर ली। बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड 9.58 मीटर का है, पर दावे के मुताबिक गौड़ा ने यह दूरी 9.55 सेकेंड में ही तय कर ली है। हालांकि ओलंपिक के रिकॉर्ड की तुलना कंबाला रेस से नहीं की जा सकती। 13.62 सेकेंड में 142.50 मीटर की दूरी तय करने वाले श्रीनिवास गौड़ा अब केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू से मिलेंगे। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के कहने पर खेल मंत्री ने यह निर्णय लिया है। रिजीजू ने कहा कि में श्रीनिवास गौड़ा को फोन करूंगा। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच उसका ट्रायल लेंगे। अगर गौड़ा इस ट्रायल में सफल रहते हैं तो उनके भविष्य पर भी खेल मंत्रालय निर्णय ले सकता है।