बाइक पर बैठे थे 4 लोग, नहीं थी 5 वें की जगह, इस तरह जुगाड़ लगाकर सभी बैठे एक साथ, देखें Video

वीडियो डेस्क। आपने ज्यादातर बाइक पर दो या तीन लोग को बैठे देखा होगा। वैसे कानून के मुताबिक बाइक पर दो लोगों ही बैठना चाहिए पर कुछ लोग जुगाड़ लगाकर कुछ भी कर सकते है।  ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगूसामी (IFS Officer Praveen Anguswamy) ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने मजेदार मैसेज लिखा है कि आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर पहले चार लोग बैठते हैं. बाद में वहां खड़ा पांचवां शख्स भी बाइक पर बैठने की जगह ढूंढ रहा है. उसके बाद बैठे हुए चार लोग उससे कुछ कहते हैं और फिर उस पांचवें शख्स को अपने हाथ में पकड़कर बाइक पर लिटा लेते हैं और बाइक लेकर चल देते हैं। आप भी देखिए कि कैसे चार लोगों की मदद से पांचवा शख्स बाइक आराम से सवारी कर लेता है। 

/ Updated: May 10 2021, 10:20 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आपने ज्यादातर बाइक पर दो या तीन लोग को बैठे देखा होगा। वैसे कानून के मुताबिक बाइक पर दो लोगों ही बैठना चाहिए पर कुछ लोग जुगाड़ लगाकर कुछ भी कर सकते है।  ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगूसामी (IFS Officer Praveen Anguswamy) ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने मजेदार मैसेज लिखा है कि आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर पहले चार लोग बैठते हैं. बाद में वहां खड़ा पांचवां शख्स भी बाइक पर बैठने की जगह ढूंढ रहा है. उसके बाद बैठे हुए चार लोग उससे कुछ कहते हैं और फिर उस पांचवें शख्स को अपने हाथ में पकड़कर बाइक पर लिटा लेते हैं और बाइक लेकर चल देते हैं। आप भी देखिए कि कैसे चार लोगों की मदद से पांचवा शख्स बाइक आराम से सवारी कर लेता है।