रश्मि देसाई ने कह दी ऐसी बात कि आपे से बाहर हो गई माहिरा, हुई आगबबूला, बोली मुझे नफरत है इससे

मुंबई. बिग बॉस 13 का वीकएंड का वार रविवार रात को दिखाया जाएगा। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि हर वीकएंड सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ्तेभर के बिहेवियर को लेकर उनकी क्लास लगाते हैं। सामने आए प्रोमो में जहां पारस छाबड़ा, माहिरा की तरफदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, माहिरा और रश्मि देसाई आपस में झगड़ते और एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। रश्मि जैसे ही माहिरा पर तंज कसती है वो भड़क जाती थी। माहिरा, रश्मि पर आगबबूला हो जाती है और कहती है मुझे नफरत है इससे। ये सारा तमाशा देखकर सलमान शॉक्ड रह जाते हैं। 
 

Share this Video

मुंबई. बिग बॉस 13 का वीकएंड का वार रविवार रात को दिखाया जाएगा। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि हर वीकएंड सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ्तेभर के बिहेवियर को लेकर उनकी क्लास लगाते हैं। सामने आए प्रोमो में जहां पारस छाबड़ा, माहिरा की तरफदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, माहिरा और रश्मि देसाई आपस में झगड़ते और एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। रश्मि जैसे ही माहिरा पर तंज कसती है वो भड़क जाती थी। माहिरा, रश्मि पर आगबबूला हो जाती है और कहती है मुझे नफरत है इससे। ये सारा तमाशा देखकर सलमान शॉक्ड रह जाते हैं। 

Related Video