
जिस शख्स से रहा अफेयर अब उसका जिक्र होते ही चिढ़ीं जसलीन, ऐसा था रिएक्शन
बिग बॉस खत्म होने के बाद 17 फरवरी से शुरू हुए रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपने-अपने लिए दुल्हन और दूल्हा ढूंढ रहे हैं। इसी बीच, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं जसलीन मथारू भी पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने के लिए शो में पहुंचीं।
मुंबई। बिग बॉस खत्म होने के बाद 17 फरवरी से शुरू हुए रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपने-अपने लिए दुल्हन और दूल्हा ढूंढ रहे हैं। इसी बीच, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं जसलीन मथारू भी पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने के लिए शो में पहुंचीं। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद एक्ट्रेस हिना पांचाल ने जसलीन से अनूप जलोटा को लेकर सवाल पूछ लिया। अनूप जलोटा का जिक्र आते ही जसलीन के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं और उनका रिएक्शन देखने लायक था। हिना ने पूछा कि अनूप जी कैसे हैं? इस पर जसलीन बोलीं कि वो मेरे गुरूजी हैं। इस पर हिना पांचाल ने कहा कि मैंने तो कभी नहीं सोचा था कि मैं गुरुजी को अपना कपल बनाऊंगी। इस पर जसलीन थोड़ी उखड़ी-उखड़ी सी नजर आईं। जसलीन ने कहा कि अब तो सालों की दोस्ती पर भी सवाल उठाने लग गई। सोशल मीडिया पर जसलीन मथारू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 में जसलीन और अनूप जलोटा के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं।