सलमान पर ही भड़क उठा ये कंटेस्टेंट, बोला मैं तुम्हारी बेकार की बात नहीं सुनूंगा

बिग बॉस सीजन 13 में इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान ने पारस और माहिरा की क्लास लगा दी। दरअसल, सलमान ने पारस और माहिरा से कहा कि आप दोनों जो कर रहे हैं, ये फ्रेंडशिप नहीं लग रहा, बल्कि ये उससे कहीं ज्यादा है। 

Share this Video

मुंबई। बिग बॉस सीजन 13 में इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान ने पारस और माहिरा की क्लास लगा दी। दरअसल, सलमान ने पारस और माहिरा से कहा कि आप दोनों जो कर रहे हैं, ये फ्रेंडशिप नहीं लग रहा, बल्कि ये उससे कहीं ज्यादा है। इसके बाद सलमान ने पारस को लेकर कुछ और बातें कहीं, जिससे पारस भड़क उठे। पारस ने कहा, सर आप ये क्रिएटिव टीम को बोलो कि ऐसी बातें न करें पीछे से। इस पर सलमान ने कहा कि ये कोई किएटिव्स नहीं हैं। पारस को भड़कते देख माहिरा उन्हें समझाने लगीं तो पारस ने कहा कि मैं बेकार की बातें नहीं सुनूंगा। पारस की बहस से सलमान भड़क उठते हैं और गुस्से में कहते हैं- ''मैं अपनी पर आ जाऊं क्या? तुझे फेम मिल गई यहां आकर तो दिमाग खराब हो गया है।'' सोशल मीडिया पर सलमान और पारस की बहस का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। 

Related Video