कैंसर से जूझ रहे बच्चों को नई जिंदगी देती है ये महिला, बिग बी के सामने खोले बीमारी से जुड़े राज
'कौन बनेगा करोड़पति' में शुक्रवार को प्रसारित होने वाले कर्मवीर एपिसोड में इस बार ऐसी शख्सियत पहुंचीं, जो कैंसर से जूझ रहे बच्चों को नई जिंदगी देती हैं। पूर्णता के साथ हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी नजर आए।
मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' में शुक्रवार को प्रसारित होने वाले कर्मवीर एपिसोड में इस बार ऐसी शख्सियत पहुंचीं, जो कैंसर से जूझ रहे बच्चों को नई जिंदगी देती हैं। जी, हां अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचीं कडल्स फाउंडेशन की फाउंडर और सीईओ पूर्णता दत्ता बहल। नेशनल अवॉर्ड फॉर चाइल्ड वेलेफेयर से सम्मानित पूर्णता ने बताया कि देश में हर साल 60 हजार बच्चों को कैंसर होता है और इनमें से सिर्फ 10 से 12 हजार ही अस्पताल तक पहुंच पाते हैं। कडल्स एक ऐसा फाउंडेशन है जो कैंसर पीड़ित बच्चों को न्यूट्रिशन देने के साथ ही उनकी फैमिली को महीनेभर का राशन भी उपलब्ध कराता है। पूर्णता के साथ हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी नजर आए। बता दें कि इमरान के 4 साल के बेटे अयान को 2014 में कैंसर हो गया था।