भाई की शादी में जमकर नाचीं श्वेता तिवारी, नई नवेली भाभी ने भी एक्ट्रेस संग लगाए ठुमके

टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के भाई की शादी 26 फरवरी को थी, जिसके कुछ वीडियोज और फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें वो जमकर नाचती दिखाई दे रही हैं। शादी में श्वेता तिवारी ने हल्के पिंक कलर का लहंगा पहुना हुआ था।

Share this Video

मुंबई. टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के भाई की शादी 26 फरवरी को थी, जिसके कुछ वीडियोज और फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें वो जमकर नाचती दिखाई दे रही हैं। शादी में श्वेता तिवारी ने हल्के पिंक कलर का लहंगा पहुना हुआ था। इसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। एक्ट्रेस ने भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा के गाने 'देसी गर्ल' पर डांस स्टेप्स दिखाए। इसके साथ ही इसी गाने पर उन्होंने अपने भाई और भाभी को भी साथ में नचाया। इसके अलावा श्वेता तिवारी ने नोरा फतेही के आइटम नंबर 'कमरिया' पर भी स्टेज परफॉर्मेंस दी। शादी की कुछ फोटोज भी एक्ट्रस ने बेटी के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में वो बेटी पलक तिवारी के साथ जमकर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। बहरहाल, श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पिछले साल दिसंबर में 'हम तुम और देम' उनकी वेबसीरीज सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Related Video