हमेशा अशुभ ही नहीं कभी-कभी शुभ संकेत भी देती है छींक, जानिए छींक से जुड़ी कुछ मान्यताएं
मेडिकल साइंस के अनुसार, छींक आना एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है, लेकिन हमारे समाज में छींक से जुड़े कई शकुन-अपशकुन माने जाते हैं जैसे- घर से बाहर जाते समय यदि कोई छींक दे तो उसे अपशकुन माना जाता है। ऐसी अनेक मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित हैं। आज हम आपको ऐसे ही छींक से जुड़े कुछ ऐसे ही शकुन-अपशकुन के बारे में बता रहे हैं।
वीडियो डेस्क। मेडिकल साइंस के अनुसार, छींक आना एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है, लेकिन हमारे समाज में छींक से जुड़े कई शकुन-अपशकुन माने जाते हैं जैसे- घर से बाहर जाते समय यदि कोई छींक दे तो उसे अपशकुन माना जाता है। ऐसी अनेक मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित हैं। आज हम आपको ऐसे ही छींक से जुड़े कुछ ऐसे ही शकुन-अपशकुन के बारे में बता रहे हैं।
1. घर से निकलते समय कोई सामने से छींकता है तो काम में बाधा आती है। एक से ज्यादा बार छींकता है तो काम आसानी से हो जाता है।
2. कोई सामान खरीदते समय यदि छींक आ जाए तो माना जाता है कि खरीदी गई वस्तु से फायदा होगा।
3. सोने से पहले और जागने के तुरंत बाद यदि किसी को छींक की आवाज सुनाई दे तो इसे अशुभ संकेत मानना चाहिए।
4. शकुन शास्त्र के अनुसार, नए मकान में प्रवेश करते समय छींक सुनाई दे तो प्रवेश स्थगित कर देना ही उचित होता है।
5. नया बिजनेस शुरू करते समय यदि कोई छींक दे तो समझना चाहिए कि बिजनेस में सफलता मिलने के योग हैं।
6. कोई मरीज यदि दवा ले रहा हो और अचानक उसे छींक आ जाए तो समझना चाहिए वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा।
7. धार्मिक अनुष्ठान या यज्ञादि प्रारंभ करते समय कोई छींकता है तो अनुष्ठान संपूर्ण होने में संशय बना रहता है।
8. भोजन करने से पहले किसी को छींक की आवाज सुनाई दे तो इसे अशुभ माना जाता है।
9. कोई मेहमान यदि घर आए और उसके वापस जाते समय कोई छींक दे इसे भी अशुभ संकेत मानना चाहिए।