बिजनेस में असफलता का कारण भी हो सकता है वास्तु दोष, ध्यान रखें ये 8 बातें
दुकान का ईशान कोण खाली या हल्का रखें और स्वच्छता बनाएं रखें।
वीडियो डेस्क। वास्तु के सिद्धांत सिर्फ घर में ही नहीं दुकान आदि पर भी काम करते हैं। दुकान में यदि वास्तु दोष हो तो कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। दुकान मालिक और वहां काम करने वाले लोगों पर भी वास्तु दोष का बुरा असर हो सकता है। पैसों से जुड़ी समस्याएं भी आती रहती हैं। कुछ बातों को ध्यान रख दुकान के वास्तु दोष को कम किया जा सकता है...
1. दुकान का ईशान कोण खाली या हल्का रखें और स्वच्छता बनाएं रखें।
2. पीने के पानी की व्यवस्था ईशान कोण, उत्तर या पूर्व दिशा में रखें।
3. भारी सामान दक्षिण या पश्चिम में रखा जा सकता है।
4. पूजा स्थल यानी मंदिर ईशान, उत्तर या पूर्व में बनवा सकते हैं।
5. आलमारी, शो-केस, फर्नीचर आदि दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य कोण में होना चाहिए।
6. दुकान में माल का स्टोर दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य में करें तो बेहतर रहेगा।
7. मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर आदि आग्नेय कोण में लगवाना चाहिए।
8. दुकान के सामने कोई सीढ़ी, बिजली या फोन का खंबा अथवा पेड़ नहीं होना चाहिए।