जमीनी विवाद के चलते हुई पत्थरबाजी में 8 लोग हुए घायल, पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सिद्धार्थनगर में उसका बाजार थानांतर्गत ग्राम छितरापार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर जमकर चले। इस दौरान एक पक्ष से छह लोग घायल हुए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है।
सिद्धार्थनगर में उसका बाजार थानांतर्गत ग्राम छितरापार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर जमकर चले। इस दौरान एक पक्ष से छह लोग घायल हुए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है।
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
गांव निवासी गोविंद पुत्र हीरामनी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है़ कि शनिवार को अपने छप्पर वाले मकान के गिरे हिस्से में दीवार चुनवा रहा था, उसी समय गांव के पंचबहादुर,राजकुमार,अशर्फी, खदेरू वहां पहुंच गए। दीवार उठाने को लेकर विवाद करने लगे। थोड़ी देर में कहा-सुनी से मामला गाली-ग्लौज व हाथा-पाई पर पहुंच गया। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी लाठी डंडे व ईंट-पत्थर चलाने लगे।
पुलिस से घायलों को अस्पताल भेजा
घटना में धीरज(25) पुत्र गोविंद ,राजेश(35) पुत्र चंद्रबली, लल्लू(34) पुत्र कुमारे, सुमिरता(40) पत्नी रामजी, निशा(22)पुत्री गोविंद,सलोनी(40) पुत्री रामचंद्र बुरी तरह चोट खाए। कुछ लोग खून से लथपथ हो गए।मौके पर पहुंची उसका बाजार पुलिस ने सभी घायलों को उसका बाजार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां धीरज की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल फिर वहाँ से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। उसका बाजार थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।