मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जेब कतरे हुए सक्रिय, पलक झपकते ही उड़ा ले गए युवती का कीमती फोन
विश्व प्रसिद्ध भगवान बांके बिहारी का मंदिर इन दिनों जेब कतरों का अड्डा बना हुआ है। जेब कतरे जब चाहे और जिसे चाहे अपना निशाना बना लेते हैं। वहीं भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आई एक युवती का फोन पलक झपकते ही पर्स में रखे फ़ोन को जेब कतरों ने उड़ा लिया। मंदिर में हुई घटना से मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
मथुरा: विश्व प्रसिद्ध भगवान बांके बिहारी का मंदिर इन दिनों जेब कतरों का अड्डा बना हुआ है। जेब कतरे जब चाहे और जिसे चाहे अपना निशाना बना लेते हैं। वहीं भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आई एक युवती का फोन पलक झपकते ही पर्स में रखे फ़ोन को जेब कतरों ने उड़ा लिया। मंदिर में हुई घटना से मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि पंजाब से शशि नाम की युवती अपने परिवार के साथ वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए रविवार को पहुंची थी। भगवान बांके बिहारी मंदिर में पहुंचने के बाद जब उसने ठाकुर के सामने अपना सिर झुका कर उन्हें प्रणाम किया तो पीछे खड़े हुए जेब कतरे ने उनके पर्स में से कीमती फोन पार कर दिया। जब उन्हें अपने फोन चोरी हो जाने की खबर हुई तो आस्था के दर पर खड़े हुए परिवार की आंखें भर आई और अपने आप को कोसने लगीं। पंजाब से दर्शन करने आए शशि नाम की युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं पंजाब से आई हूं। भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए हम लोग आए हुए थे। मंदिर में जेब कतरे सक्रिय हैं उन्होंने मेरा कीमती फोन पर्स में से पार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग यहां आस्था के साथ दर्शन करने के लिए आते हैं अपने नुकसान कराने के लिए नहीं। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से जब हमने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने हमारी मदद करने से इंकार कर दिया। वहीं हम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोई भी हमारी नहीं सुन रहा है।