अग्निपथ योजना का यूपी के वाराणसी में हुआ भारी विरोध, रोडवेज बस स्टैंड पर हुई तोड़फोड़, देखें स्पेशल रिपोर्ट

वाराणसी में एक बार फिर शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ हंगामा हुआ। यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंच गए, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाली जगहों पर आरजकता का माहौल देखा गया। वाराणसी में रोडवेज पर बसों में तोड़फोड़ के बाद कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया। 

/ Updated: Jun 17 2022, 03:28 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: सेना भर्ती (Sena Bharti) प्रक्रिया से जुड़ी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ युवाओं का गुस्सा उग्र होता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की खबरें आना शुरू हो गई हैं। बलिया में प्रदर्शनकारियों के साथ कुछ उपद्रवियों ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में जमकर तोड़फोड़ की। फिर ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया। यहां पत्थरबाजी भी की गई। इसके बाद वाराणसी में भी युवा उग्र हो गए। कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जौनपुर में युवाओं ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं जीआरपी ने जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी है।

वाराणसी में एक बार फिर शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ हंगामा हुआ। यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंच गए, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाली जगहों पर आरजकता का माहौल देखा गया। वाराणसी में रोडवेज पर बसों में तोड़फोड़ के बाद कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने ऐ सतीश गणेश शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच जवाहर नगर क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जौनपुर में लगा हाईवे किया जाम
अग्निपथ योजना को लेकर जौनपुर में भी उग्र प्रदर्शन हो रहा है। काफी संख्या में युवा वाजिदपुर तिराहे पर एकत्रित होकर योजना का विरोध कर रहे। युवाओं ने हाईवे को भी जाम कर दिया। इससे शहर में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।