औरैया: अतिक्रमण के खिलाफ बाजार में आया बुलडोजर, मासूम बच्चे की बात सुनकर पीछे हटे कर्मचारी
यूपी के औरैया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार में एक बच्चे की बात को सुनकर टीम के लोग पीछे हट गए। बच्चे ने मासूमियत भरे अंदाज में कहा कि जब हम लोग हटा रहे हैं तो तोड़ क्यों रहे हैं।
औरैया जिले में फिर एक बार व्यपारियो में हड़कम्प मच गया जब अधिशासी अभियंता और नायब तहसीलदार नगर पालिका की टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। इस दौरान बाजारों में व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कई जगह अवैध कब्जा की हुई दुकानों पर बुलडोजर चला।
वहीं इस दौरान कई दुकानदार सड़क किनारे फैले अपने समान को समेटने में लग गए। अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक भावुक तस्वीर उस दौरान देखने को मिली जब नगर पालिका की टीम चाय की पेटी के बाहर बॉस के अतिक्रमण को हटाती नजर आई। इस दौरान एक बच्चा टीम से मासूमियत भरे अंदाज में बोला कि तोड़ दो तोड़ दो, जब हटा रहे है तब भी तोड़ रहे हो। यह सुनकर टीम वापस हो गई।