मंत्री जितिन प्रसाद के सामने अचानक भिड़ गए भाजपा नेता, मीटिंग में हुई इस हरकत का लाइव वीडियो आया सामने

मुरादाबाद में भाजपा नेता सरकार के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के सामने मीटिंग में ही भिड़ गए। सर्किट हाउस में हुई मीटिंग में मनमोहन सैनी और विधायक रितेश गुप्ता के बीच तनातनी हो गई। दोनों तरफ से तकरार के बाद विधायक अपनी कुर्सी छोड़कर मनमोहन की तरफ लपके तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया। दूसरी तरफ मनमोहन सैनी ने भी अपनी कुर्सी छोड़ी तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी रोक लिया।

/ Updated: Jun 10 2022, 01:47 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में भाजपा नेता सरकार के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के सामने मीटिंग में ही भिड़ गए। सर्किट हाउस में हुई मीटिंग में मनमोहन सैनी और विधायक रितेश गुप्ता के बीच तनातनी हो गई। दोनों तरफ से तकरार के बाद विधायक अपनी कुर्सी छोड़कर मनमोहन की तरफ लपके तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया। दूसरी तरफ मनमोहन सैनी ने भी अपनी कुर्सी छोड़ी तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी रोक लिया। बहरहाल, मंत्री जितिन प्रसाद को बोलना पड़ा और उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। दरअसल, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद शाम को सर्किट हाउस पहुंचे। वह शुक्रवार को विभाग की समीक्षा करेंगे। मंत्री ने गुरुवार रात को कार्यकर्ताओं से मिलकर स्थिति का जायजा लेने के लिए जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था। बताते हैं कि बैठक में परिचय होने के बाद भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी ने लाइनपार क्षेत्र के कुछ मुहल्लों को नाम लेते हुए इन क्षेत्रों में विकास कराने की बात की।इस बीच रितेश गुप्ता ने उनसे कहा कि आपकी बात हो गई, अब बैठ जाइये। बस इसी पर बात बिगड़ गई और दोनों तरफ से तकरार होने लगी। बात बढ़ी तो नगर विधायक रितेश गुप्ता सीट छोड़कर मनमोहन सैनी की तरफ लपके। इस बीच मंच के आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया। बताते हैं कि मनमोहन सैनी ने भी कुर्सी छोड़ दी वह भी खामोश होने को तैयार नहीं थे। मामला बढ़ता देख कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने हस्तक्षेप किया और दोनों को खामोश कराया। इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। पीड़ित भाजपा नेता का कहना है कि वह अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाने में करेंगे।