गुलाबी ड्रेस में गुलाबी साइकिलें मिलीं तो खिले गए छात्राओं के चेहरे... संभाले नहीं संभली खुशी, देखें Video

वीडियो डेस्क। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा 12 जून रविवार को नवदिशा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाली 100 छात्राओं को साइकिल भेंट की गयी। बालिका सशक्तिकरण के अंतर्राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब द्वारा छात्राओं की शिक्षा, सुविधा एवं सुरक्षा के लिए साइकिल वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

/ Updated: Jun 12 2022, 05:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा 12 जून रविवार को नवदिशा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाली 100 छात्राओं को साइकिल भेंट की गयी। बालिका सशक्तिकरण के अंतर्राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब द्वारा छात्राओं की शिक्षा, सुविधा एवं सुरक्षा के लिए साइकिल वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभम लॉन में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, रोटरी के मंडलाध्यक्ष समर राज गर्ग, डॉ विश्वनाथ दुबे, रोटरी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।अपने उद्बोधन में रोटरी अध्यक्ष अनिल के जाजोदिया ने बताया कि लाभार्थी बालिकाओं का चयन विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और समाजसेवियों के मनोनयन के आधार पर किया गया है। साधन के अभाव में बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा प्रभावित न हो तभी बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकेगा। इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस पवित्र कार्य में मुक्तहस्त से सहयोग किया है।