औचक निरीक्षण के दौरान बंद मिला जिला अस्पताल, नाराज होकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को दोपहर बरेली पहुंचे और शहर में पुलिस लाइन स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल खुलने का समय सुबह 10 से सांय 4 बजे तक है लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र उससे पहले ही बंद पाया गया। इस पर नाराज डिप्टी सीएम ने सीएमओ से पूछा, यहां किसकी ड्यूटी है, अफसर नहीं बता पाए तो बोले, कैसे सिस्टम चलाते हो, जब कुछ पता ही नहीं है।

/ Updated: Jun 26 2022, 07:55 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को दोपहर बरेली पहुंचे और शहर में पुलिस लाइन स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल खुलने का समय सुबह 10 से सांय 4 बजे तक है लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र उससे पहले ही बंद पाया गया। इस पर नाराज डिप्टी सीएम ने सीएमओ से पूछा, यहां किसकी ड्यूटी है, अफसर नहीं बता पाए तो बोले, कैसे सिस्टम चलाते हो, जब कुछ पता ही नहीं है। डिप्टी सीएम ने डीजी हेल्थ को फोन करके बंद मिले स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर, फार्मेसिस्ट और अन्य स्टाफ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कुछ मरीज बाहर फर्श पर बैठे मिले। उन्होंने भर्ती हो पाने की शिकायत की। एक महिला ने अपने बच्चे को इलाज न मिल पाने की शिकायत की तो डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने की कड़ी हिदायत दी। कहा कि अब अगर व्यवस्थाएं न सुधरीं तो कड़ी कार्रवाई होगी।