वेतन न मिलने पर धरने पर बैठे BHU के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी, विभागाध्यक्ष पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों के धरने का आज दूसरा दिन था। कर्मचारियों की मांग थी कि उनके वेतन को दिया जाए और उनके साथ उनके इंचार्ज अनिल सिंह जिस तरह से अभद्रता करते हैं, उनके खिलाफ विश्वविद्यालय बड़ी कार्यवाही करें और एक जांच कमेटी बैठाकर उचित कार्यवाही करें।
वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों के धरने का आज दूसरा दिन था। कर्मचारियों की मांग थी कि उनके वेतन को दिया जाए और उनके साथ उनके इंचार्ज अनिल सिंह जिस तरह से अभद्रता करते हैं, उनके खिलाफ विश्वविद्यालय बड़ी कार्यवाही करें और एक जांच कमेटी बैठाकर उचित कार्यवाही करें। सुबह हॉर्टिकल्चर विभाग के माली जो विश्वविद्यालय की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं, वह अपनी नाराजगी लेकर परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के करीब धरने पर बैठे गए। उनकी मांग थी कि उनके वेतन को दिया जाए और बड़े अधिकारी उनकी बातों को संज्ञान में ले।
चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को समझाया और उनकी मांगों को पूरा किए जाने की बात कही मीडिया से बातचीत में चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की वेतन की बात कर ली गई है और शाम तक उन्हें वेतन दे दिया जाएगा साथी इन कर्मचारियों की और भी मांगे हैं जिस पर कमेटी बैठाई जाएगी और कमेटी अपना जो निर्णय देगी उस पर कार्यवाही की जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांग कई महीनों से चल रही है लेकिन अधिकारी सिर्फ हमें आश्वासन दे रहे हैं और हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम सेंट्रल ऑफिस का घेराव करेंगे और कुलपति महोदय के सामने अपने बातों को रखा।