होम क्वारंटीन में पिता पुत्र की मौत, तड़प रही दिव्यांग मां की पड़ोसियों मे भी नहीं सुनी चीख

वीडियो डेस्क। यूपी की राजधानी लखनऊ की ये खबर आपको झकझोर देगी। घर में सिर्फ 3 लोग, तीनों कोरोना पॉजिटिव। होम क्वारंटीन होकर कोरोना से लड़ाई जारी थी लेकिन पिता और पुत्र की कोरोना से मौत हो गई। मां दिव्यांग थी उसने पड़ोसियों को कई आवाजें लगाईं लेकिन उसकी चीखें किसी के कानों तक नहीं पहुंची।

/ Updated: May 02 2021, 12:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। यूपी की राजधानी लखनऊ की ये खबर आपको झकझोर देगी। घर में सिर्फ 3 लोग, तीनों कोरोना पॉजिटिव। होम क्वारंटीन होकर कोरोना से लड़ाई जारी थी लेकिन पिता और पुत्र की कोरोना से मौत हो गई। मां दिव्यांग थी उसने पड़ोसियों को कई आवाजें लगाईं लेकिन उसकी चीखें किसी के कानों तक नहीं पहुंची। घटना लखनऊ के कृष्णा नगर के एलडीए कॉलोनी के सेक्टर सी 1 की है। जहां होम क्वारंटीन पिता पुत्र की मौत हो गई मां घर में तड़पती हुई मिली। पड़ोसियों ने हथौड़े से दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला और 60 बर्षीय महिला को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। 
पिता 65 वर्षीय पिता अरविंद गोयल और 25 वर्षीय पुत्र ईलू गोयल की मौत हो गई।