गेहूं की डंठल से लगी आग ने दिखाया विकराल रूप, आधा दर्जन घरों का सामान जलकर हुआ खाक
सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनभर गांव से अधिक के करीब में गेहूं के डंठल जलने से भीषण आग लग गई। भीषण आग में महला गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। महला गांव के दर्जनों छप्पर का घर जल गया घर में रखें गेहूं, चावल ,साइकिल, कपड़ा, चारपाई आदि कई चीजें जलकर राख हो गई।
सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनभर गांव से अधिक के करीब में गेहूं के डंठल जलने से भीषण आग लग गई। भीषण आग में महला गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। महला गांव के दर्जनों छप्पर का घर जल गया घर में रखें गेहूं, चावल ,साइकिल, कपड़ा, चारपाई आदि कई चीजें जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि किसी भी जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खुनुवा चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान ने मय फोर्स के साथ आग बुझाने में ग्रामीणों की काफी मदद की वे स्वयं पानी भरकर आग बुझाने लगे। उनके इस कार्य के लिए लोग उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। महला, महली, पकड़ीहवा, पडरहवा, पिपरहवा आदि ऐसे कई गांव के अंदर घुसने में आग पर तो काबू पा लिया गया। लेकिन आग की लपटें काफी तेज होने के कारण उसे आगे बढ़ने से नही रोका जा सका।