'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की तैयारियों को जोर दे रहा काशी, गंगा आरती से पहले बच्चों ने किया योग का खास प्रदर्शन
21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाएगा काशी में इस बार योग दिवस को भव्य बनाने के लिए यहां के घाटों स मंदिरों के साथ-साथ गंगा नदी में नाव पर योग किया जाएगा। इस योग दिवस को भव्य बनाने के लिए काशी के लाखों लोगों को योग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
वाराणसी: मां गंगा सेवा समिति असि घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर दैनिक गंगा आरती से पहले 'टीम गंगा योग' के योगाभ्यास करने वाले 20 युवाओं ने 'योग से शारीरिक और मस्तिष्क को' स्वस्थ रखने का संदेश दिया। इस दौरान योगाचार्य अभिषेक ने श्रद्धालुओं को बताया की पूरे देश ने हमारी पुरानी पद्धति को अपनाया है। योगा कर लोगों ने खुद के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत किया है। हम अपनी पद्धति को छोड़ते हुए पर्श्व सभ्यताओं को अपना रहे है। ज्यादातर युवा सूर्य नमस्कार तक नही करते, उनके जीवन नियम-संयम में बंधे हुए नहीं है, जिससे वह नई नई बीमारियों की चपेट में आ रहे है।
21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाएगा काशी में इस बार योग दिवस को भव्य बनाने के लिए यहां के घाटों स मंदिरों के साथ-साथ गंगा नदी में नाव पर योग किया जाएगा । इस योग दिवस को भव्य बनाने के लिए काशी के लाखों लोगों को योग के माध्यम से जोड़ा जाएगा । इसी क्रम में काशी में एक सप्ताह पहले से ही योग का टाइटल विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है और लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।