मरीज, डॉक्टर, मशीनें सब पानी में डूबे, यहां भारी बारिश से ऐसी हो गई हॉस्पिटल की हालत

उत्तर प्रदेश के महोबा में भारी बारिश के बाद जिला अस्पताल में पानी भर गया है। अस्पताल में जल भराव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिला चिकित्सालय का शायद ही ऐसा कोई कोना बचा हो जहां पानी न भरा हो। ऐसे में चिकित्सालय में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों को इस स्थिति के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते जिला अस्पताल परिसर, ईमरजेंसी, वार्डों और महिला अस्पताल में दो-दो फुट पानी भर जाने से मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

/ Updated: Jul 24 2020, 11:08 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  उत्तर प्रदेश के महोबा में भारी बारिश के बाद जिला अस्पताल में पानी भर गया है। अस्पताल में जल भराव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिला चिकित्सालय का शायद ही ऐसा कोई कोना बचा हो जहां पानी न भरा हो। ऐसे में चिकित्सालय में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों को इस स्थिति के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते जिला अस्पताल परिसर, ईमरजेंसी, वार्डों और महिला अस्पताल में दो-दो फुट पानी भर जाने से मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वार्डों में जमीन पर लेटे तीमारदार पानी आने पर इधर-उधर भाग गए। हर साल बारिश में ईमरजेंसी और महिला अस्पता में पानी भर जाता है लेकिन आजतक प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा मरीज और तीमारदारों को उठाना पड़ रहा है। बता दें कि महोबा में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। नाले और नालियां उफना जाने से घरों और दुकानों में घुस गया। जिससे लोग घंटों पानी निकालते रहे। दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है।