भाजपा नेता नुपुर शर्मा को सुरक्षा देने के पक्ष में उतरे मौलाना तौकीर रजा, सरकार से रखी ये बड़ी मांग

 नूपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग करने वाले मौलाना तौकीर रजा खां ने अब कहा है कि नूपुर शर्मा को सुरक्षा की सख्त जरूरत है और यह सुरक्षा उन्हें जेल में ही मिल सकती है, इसलिए जल्द उन्हें गिरफ्तार करके न सिर्फ जेल भेजा जाना चाहिए, बल्कि उस जेल की कड़ी सुरक्षा भी की जानी चाहिए।

/ Updated: Jun 09 2022, 03:52 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: नूपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग करने वाले मौलाना तौकीर रजा खां ने अब कहा है कि नूपुर शर्मा को सुरक्षा की सख्त जरूरत है और यह सुरक्षा उन्हें जेल में ही मिल सकती है, इसलिए जल्द उन्हें गिरफ्तार करके न सिर्फ जेल भेजा जाना चाहिए, बल्कि उस जेल की कड़ी सुरक्षा भी की जानी चाहिए।

इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने नूपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 10 जून को प्रस्तावित अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि 10 जून को चूंकि गंगा दशहरा है, इसलिए उनके प्रदर्शन से हिंदू भाइयों को कोई दिक्कत न होने पाए इसलिए उन्होंने प्रदर्शन स्थगित किया है, जिसे अब बाद में तब किया जाएगा, जब नूपूर की गिरफ्तारी नहीं होगी।

मौलाना तौकीर ने बरेली में दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर बुधवार दोपहर बुलाई प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कानपुर बवाल के बहाने मुसलमानों को निशाने पर लिया जा रहा है। वहां एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर अगर जज है तो अदालतों को खत्म कर देना चाहिए। कानपुर में जो कुछ हुआ वो सरासर बेईमानी है। पूरे देश के मुसलमानों को दबाने के लिए कानपुर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। इसके खिलाफ वह कानपुर जाएंगे और डीजीपी से मिलकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

Read more Articles on