लूट के इरादे से ज्वैलरी की दुकान में घुसे बदमाश, प्लान बिगड़ता देख सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर हुए फरार

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थानीय पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद पूरी तरह से अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। ताजा मामले में बृहस्पतिवार को ज्लेवरी की दुकान में लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने सुनार के बेटे को गोली मार दी।

/ Updated: Apr 07 2022, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थानीय पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद पूरी तरह से अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। ताजा मामले में बृहस्पतिवार को ज्लेवरी की दुकान में लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने सुनार के बेटे को गोली मार दी। घायल बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुनार के बेटे ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। यह पूरी वारदात सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग की है।

मास्क और हेलमेट पहने हुए थे लुटेरे 
अरविंद कुमार ने बताया कि दो लोग ज्वैलर्स की दुकान के अंदर आए। दो लोग ग्राहक बनकर आए उन्होंने मास्क और हेलमेट पहन रखा था। उन्होंने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। दोनों पैदल दुकान आए और यहां से निकलने के बाद बाहर खड़ी गाड़ी से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी एक या दो लोग इन बदमाशों के साथ में थे जो बाहर हैं। लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने में नाकामयाब रहे लेकिन उन्होंने बेटे को गोली मार दी। 

चौकी इंचार्ज को किया गया सस्पेंड 
घटना के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सुनार के घायल बेटे की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में तीन आरोपी शामिल थे।

घायल यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती 
घायल व्यापारी को लेकर बताया जा रहा है कि उसका इलाज यशोदा हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं घटना के सामने आने के बाद एसपी सिटी के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची हुई है।