- Home
- States
- Uttar Pradesh
- शराब के नशे में मामा से चली गोली, मौके पर ही भांजे की मौत, सामने आया Video

शराब के नशे में मामा से चली गोली, मौके पर ही भांजे की मौत, सामने आया Video
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छात्र प्रिंस उर्फ चीनू की हत्या के मामले में शुक्रवार को गोली चलने की घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शराब पीते समय देसी तमंचे से हवा में चलाई गोली से प्रिंस की जान गई है। प्रिंस घटना के समय मोबाइल से पार्टी की वीडियो बना रहा था। छात्र प्रिंस की हत्या कालाइव वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दो लोग शराब ने नशे में धुत्त होकर देसी तमंचे से खेलते दिख रहे है। इनमें से एक तमंचे में गोली डालकर बड़ी लापरवाही से हवा में फायर करता है। यह गोली पीछे से खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे प्रिंस को लग जाती है
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छात्र प्रिंस उर्फ चीनू की हत्या के मामले में शुक्रवार को गोली चलने की घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शराब पीते समय देसी तमंचे से हवा में चलाई गोली से प्रिंस की जान गई है। प्रिंस घटना के समय मोबाइल से पार्टी की वीडियो बना रहा था। छात्र प्रिंस की हत्या कालाइव वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दो लोग शराब ने नशे में धुत्त होकर देसी तमंचे से खेलते दिख रहे है। इनमें से एक तमंचे में गोली डालकर बड़ी लापरवाही से हवा में फायर करता है। यह गोली पीछे से खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे प्रिंस को लग जाती है