बेटी पैदा हुई तो पति ने घर से निकाला... मांगे 10 लाख, गुजरात के बाद सुनिए यूपी की 'आयेशा' का दर्द

विडियो डेस्क। गुजरात की आयेशा की कहानी तो आप सबने सुनी अपनी अंतिम सांस तक पति के मीठे बोल और प्यार के लिए तरसती रही 23 साल की आयेशा ना साबरमती नदी में कूदकर हंसते हंसते जान दे दी। लेकिन देश में ना जाने कितनी ऐसी आयेशा होंगी जो हर रोज अपनों से अपने लिए ही झगड़ती होंगी। आयेशा के बाद यूपी के संभल की नेहा नाज का वीडियो सामने आया है। जहां ये महिला वीडियो में ख़ुदकुशी करने को कह रही है। आरोप ये कि पति और ससुरालवालों ने दहेज़ और बेटी पैदा होने पर टॉर्चर किया, घर से निकाल दिया और वापसी इसलिए नहीं क्योंकि उसने बेटी पैदा की। महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है..उधर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है।

Share this Video

विडियो डेस्क। गुजरात की आयेशा की कहानी तो आप सबने सुनी अपनी अंतिम सांस तक पति के मीठे बोल और प्यार के लिए तरसती रही 23 साल की आयेशा ना साबरमती नदी में कूदकर हंसते हंसते जान दे दी। लेकिन देश में ना जाने कितनी ऐसी आयेशा होंगी जो हर रोज अपनों से अपने लिए ही झगड़ती होंगी। आयेशा के बाद यूपी के संभल की नेहा नाज का वीडियो सामने आया है। जहां ये महिला वीडियो में ख़ुदकुशी करने को कह रही है। आरोप ये कि पति और ससुरालवालों ने दहेज़ और बेटी पैदा होने पर टॉर्चर किया, घर से निकाल दिया और वापसी इसलिए नहीं क्योंकि उसने बेटी पैदा की। महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है..उधर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है।

Related Video