हरदोई में टॉर्च की रोशनी में हो रहा पंचायत चुनाव का नामांकन, जिलाधिकारी ने BDO से मांगा स्पष्टीकरण

हरदोई के मल्लावां ब्लाक में प्रशासन की लापरवाही का वीडियो सामने आय़ा। यहां पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को टॉर्च की रोशनी में पूरा किया जा रहा है। मामले में डीएम ने बीडीओ से जवाब मांगा है। 

/ Updated: Jul 21 2022, 12:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई के मल्लावां ब्लाक से प्रशासन की बड़ी लापरवाही का वीडियो सामने आया है। यहां पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। लेकिन नामांकन के सारे कानून और कायदे को प्रशासन ने धता बता दिया है। यहां नामांकन करने पर्चा दाखिल करने आ रहे उम्मीदवारों को टार्च की रोशनी में सारे प्रशासनिक कार्य और नामांकन दाखिल करना पड़ रहा है। जब की चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन से लेकर मतगणना तक हर स्थल पर सम्पूर्ण रोशनी, पानी सहित तमाम व्यवस्थाओं का सुचारू से व्यवस्थित रखने का कायदा है।

ब्लाक मल्लावां में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। रिटर्निंग आफिसर भगत लाल की देख रेख में इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। गंज जलालाबाद प्रधान प्रेम अवतार दीक्षित की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। मंगलवार को अभिषेक दीक्षित और उनकी पत्नी अल्पना दीक्षित ने अपना नामांकन दाखिल किया। बुधवार को प्रमिला देवी पत्नी राजेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य सलेमपुर से रमा और अमित कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। लेकिन ये नामांकन पत्र कैसे दाखिल हुए और प्रशासनिक अफसर किस तरह नामांकन प्रक्रिया को चला रहे है ये वीडियो में साफ है। हालंकि इस मामले को लेकर डीएम अविनाश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया से पहले ही सारे व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए थे। ब्लाक में जनरेटर है पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए थी। मल्लावां के बीडीओ को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।