अब 'अग्निपथ' के समर्थन में उतरी जनता, बनारस में प्रदर्शनकारियों पर बरसाए डंडे

वाराणसी में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों की पिटाई का वीडियो सामने आया। यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग प्रदर्शन करने आए लोगों की पिटाई कर रहे हैं। 
 

/ Updated: Jun 17 2022, 08:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं की जमकर पिटाई की गई। स्थानीय लोगों ने इन तथाकथित अग्निवीरों पर जमकर लाठी डंडे और लात-घूसे बरसाए। दरअसल यह लोग वहां स्थानीय बाजारों को बंद करवाने के लिए पहुंचे हुए थे। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की नाराजगी सामने आई और उन्होंने जमकर इन उपद्रवियों की पिटाई कर दी। 

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध लगातार यूपी के अलग-अलग शहरों में देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अलीगढ़ में भीड़ की मौजूदगी में प्रदर्शन हिंसक हुआ और कुछ लोगों ने चौटी जट्टारी के अंदर आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर यमुना एक्सप्रेस वे पर विरोध कर रहे युवाओं ने जाम लगा दिया। जिसके बाद मथुरा में मांट के पास पुलिस ने ट्रैफिक को रोका और आग बुझाने का प्रयास किया गया। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि इस  बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जो वीडियो सामने आए वह चौंकाने वाले हैं। यहां भीड़ ने उपद्रवियों की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने जमकर लाठी डंडे से इन पर हमला किया। जिसके बाद प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव का मन बना चुके लोग वहां से भागते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।