गो-शाला में 180 से घटकर 41 हुई गायों की संख्या, जिम्मेदारों की लापरवाही से घुट-घुट कर मर रहे गोवंश
उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र की विकास खण्ड गंजमुरादाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में बनी सरस हॉट गौशाला की हालत बद बदत्तर है। हरदोई मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर बनी सरस हॉट गौशाला ग्राम प्रधान द्वारा चलाई जा रही हैं। लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि यहां गायों को बचाया जा रहा है। या उन्हें तिल तिल कर मारा जा रहा है।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र की विकास खण्ड गंजमुरादाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में बनी सरस हॉट गौशाला की हालत बद बदत्तर है। हरदोई मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर बनी सरस हॉट गौशाला ग्राम प्रधान द्वारा चलाई जा रही हैं। लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि यहां गायों को बचाया जा रहा है। या उन्हें तिल तिल कर मारा जा रहा है। यहां भूख प्यास और बीमारी से हर रोज करीब तीन से चार गायों की मौत हो रही है। गौशाला में 2 माह पूर्व 180 गोवंश की मौजूदगी थी। अब मात्र 41 गाय ही बची है।लेकिन ग्राम प्रधान पति गुफरान खान इनके यहाँ न तो पर्याप्त चारे की व्यवस्था कर रहे हैं, और नाही पानी की। इस गौशाला का हाल सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां ना तो कोई केयर टेकर की व्यवस्था है। सुल्तानपुर गांव के बाहर बनी गौशाला में किसी भी तरह का इंतजाम नहीं किया गया और ना ही कोई देखभाल करने वाला है ऐसे में आए दिन यहां भूख प्यार से गौवंशो की मौत हो रही है।शासन द्धारा गौशालाओं में दी जा रही सुविधाओ को भी ग्राम प्रधान पति द्वारा हजम कर लिया जाता है।इस बात की गौशाला की ओर से गुजर रहे दो नाबालिग बच्चों ने बताई।