सुनिए यूपी में कोरोना मरीज के साथ क्या हो रहा है? रुला देंगी पद्मविभूषण पं छन्नूलाल की बेटी की बातें

वीडियो डेस्क। कोरोना काल में अस्पतालों में त्राहि त्राहि मची है। यूपी, राजस्थान, एमी, महाराष्ट्र, दिल्ली... देश का ऐसा कोई राज्य नहीं जहां जनता कोरोना से हकलान नहीं है। वाराणसी के पं छन्नूलाल मिश्र की बेटी का ये वीडियो आपको झकझोर देगा। वीडियो पूरा जरूर देखिए ताकि मामला आपको समझ आए। 

/ Updated: May 04 2021, 07:59 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना काल में अस्पतालों में त्राहि त्राहि मची है। यूपी, राजस्थान, एमी, महाराष्ट्र, दिल्ली... देश का ऐसा कोई राज्य नहीं जहां जनता कोरोना से हकलान नहीं है। वाराणसी के पं छन्नूलाल मिश्र की बेटी का ये वीडियो आपको झकझोर देगा। वीडियो पूरा जरूर देखिए ताकि मामला आपको समझ आए। पं छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता का मेडविन अस्पताल में इलाज चल रहा था। 6 दिन तक इलाज हुआ उसके बाद संगीता की डैथ हो गई। डॉक्टर्स ने मौत के बाद भी पिरजनों के लंबा चौड़ा बिल थमा दिया। छोटी बेटी ने अस्पताल से रोते हुए पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की है। डॉक्टर 700 रुपये के इंजेक्शन के 40 हजार मांग रहे हैं। अब इस मामले में जांच कमेटी का गठन हो गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी संगीता मिश्रा की मौत से जुड़े सभी तथ्यों की जांच के बाद जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 29 अप्रैल की देर रात हुआ था संगीता का निधन।