CAB के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे लोग, SHO बोले- तमाशा बंद करो नहीं तो खानदान खत्म कर दूंगा
नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ यूपी में भी कुछ जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकाते दिख रहा है। मामला वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का है।
वाराणसी (Uttar Pradesh). नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ यूपी में भी कुछ जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकाते दिख रहा है। मामला वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ लोग प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे थे। इस दौरान एसएचओ शशि भूषण मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकाते हुए कहा, ये सब तमाशा बंद करो, नहीं तो खानदान खत्म कर देंगे। रोड तुम्हारे बाप की नहीं, घर जाकर प्रोटेस्ट करो। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से कहा, हम शांतिपूर्ण ठंग से अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन पुलिस अफसर ने उनकी एक न सुनी। बता दें, नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारत के तीन पड़ोसी इस्लामी देशों- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत की शरण में आए गैर-मुस्लिम लोगों को आसानी से नागरिकता मिल सकेगी।