कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, सीएमओ ने नए वैरिएंट को लेकर लोगों से की ये अपील
कोरोना की चपेट से निपटने के लिए एक बार फिर से देश समेत राज्य के अलग-अलग शहर पूरी तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। यूपी के जिले शामली के सीएमओ का कहना है कि नया वैरिएंट चिंता बढ़ाने वाला तो है लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
शामली: एक बार फिर से कोरोनावायरस को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सभी महामारी से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। वहीं शहर में भी कोरोना महामारी की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है। पिछली बार कोरोना में लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इसके लिए शहर में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए हैं, जिससे लोगों को ऑक्सीजन की कमी से मौत न हो।
दरअसल कोरोना महामारी के वैरिएंट आने से पहले जिला अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट चेक किए गए हैं, जिला अस्पताल में दवाइयां, वेंटिलेटर समेत सौ बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था भी की गई है। जिला अस्पताल की सीएमएस अंजू जोधा का कहना है कि 17 डॉक्टर तैनात हैं। साथ ही सभी ऑक्सीजन प्लांट को अच्छी तरह से चेक कर लिया है। किसी भी तरह से यहां के मरीज को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उनके लिए 24 घंटे सेवा मौजूद रहेगी।
इस संबंध में संजय अग्रवाल का कहना है कि बहुत से देशों में बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए, माक्स का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। साथ ही विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग या कंट्रोल रूम में देनी चाहिए। आरटी पीसीआर टेस्ट और कोरोना संबंधित दूसरे टेस्ट कराने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि नया वैरिएंट थोड़ी चिंता बढ़ा रहा है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सौ बेड की संयुक्त चिकित्सालय में व्यवस्था की गई हैं। एक्शन प्लांट बिल्कुल चालू हालात में हैं। शहर की चारों सीएससी पर ऑक्सीजन व्यवस्था उपलबध है लेकिन जनता को भी मूवी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनपद में पहली और दूसरी डोज सभी को लग चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्रीय उत्तर प्रदेश सरकार से कोई दिशानिर्देश जारी होते हैं तो उसे तुरंत शहर में लागू करेंगे।