मां बाप को बेटा और बहू ने पीट पीटकर घर से निकाला बुजुर्ग ने बिलखते हुए कमिश्नर से मांगा इंसाफ, फिर जो हुआ...

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर कानपुर के एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। वीडियो बुजुर्ग दंपति का है। जिन्हें उनके बेटे और बहू ने पीट पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उनके सामना पर कब्जा जमा लिया। बुजुर्ग ने बेटे और बहू के खिलाफ थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

/ Updated: Aug 03 2021, 11:06 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर कानपुर के एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। वीडियो बुजुर्ग दंपति का है। जिन्हें उनके बेटे और बहू ने पीट पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उनके सामना पर कब्जा जमा लिया। बुजुर्ग ने बेटे और बहू के खिलाफ थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बेटे और बहू से प्रताड़ित बुजुर्ग दंपित आंखों में आंसुओं का सैलाब लेकर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटे और बहू की करतूतों का खुलासा किया। जैसे ही पुलिस कमिश्नर ने ये सब सुना तुरंत दंपति को अपने साथ लेकर बेटा और बहू के पास पहुंचे। कमिश्नर ने पहले बेटा और बहू को खूब समझाया लेकिन जब नहीं माने तो गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्र कराई। और 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि बेटा और बहू सालों से उनकी पिटाई करते आ रहे हैं। कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला चकेरी के जाजमऊ कॉलोनी का है। पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपति की सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए है। माता पिता को घर से बाहर निकाल बेटा और बहू ने उनके सामान पर कब्जा कर लिया। फिलहाल पुलिस कमिश्नर के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।