अंग्रेजी में गुड आफ्टरनून नहीं लिख पाते- 17 के पहाड़े पर जोड़ते हैं हाथ, ऐसे हैं ये मास्टर साहब

यूपी के टीचर की पोल खोल एक मामला प्रतापगढ़ में सामने आया। यहां के कुंडा तहसील के लक्ष्मणपुर ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार डीएम मार्कंडेय शाही निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ साथ टीचरों की भी क्लास ली।

/ Updated: Nov 28 2019, 06:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh). यूपी के टीचर की पोल खोल एक मामला प्रतापगढ़ में सामने आया। यहां के कुंडा तहसील के लक्ष्मणपुर ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार डीएम मार्कंडेय शाही निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ साथ टीचरों की भी क्लास ली। डीएम ने हेडमास्टर जयप्रकाश से कुछ सवाल पूछे तो वो पसीना पसीना हो गए और हाथ जोड़ने लगे। डीएम ने उनसे पंजाब की राजधानी पूछी तो मास्टर साहब के मुंह से चंदौली निकला। यही नहीं, वो गुड आफ्टरनून तक सही से नहीं लिख पाए। हद तो तब हो गई जब डीएम ने उनसे 17 का पहाड़ा पूछ लिया। इस सवाल पर मास्टर साहब सिर्फ हाथ जोड़ते नजर आए। गौर करने वाली बात ये है कि मास्टर साहब जयप्रकाश को साल 2010 में तत्कालीन राज्यपाल ने राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया था। डीएम ने शिक्षा के इस स्तर पर नाराजगी जताते हुए जयप्रकाश को निलंबित कर दिया है।