ये हैं यूपी के मंत्री जी, उन्नाव घटना के बाद बोले- 100% NO क्राइम की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं ले सकते
यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद एक ओर जहां पूरे देश में आक्रोश है। वहीं, यूपी के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) का कहना है कि 100 प्रतिशत क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते हैं।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद एक ओर जहां पूरे देश में आक्रोश है। वहीं, यूपी के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) का कहना है कि 100 प्रतिशत क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते हैं। पहले की सरकारों में अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमारी सरकार में तो अपराधी जेल जा रहे हैं। बता दें, उन्नाव में गुरुवार को एक गैंगरेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। हाल ही में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आए थे। पीड़िता रायबरेली कोर्ट में गवाही के लिए जा रही थी कि रास्ते में उसे जिंदा जला दिया गया। मामले में पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी है। उसे दिल्ली एयर एंबुलेंस से ले जाया गया।