डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे नैमिषारण्य, कहा- यूपी में अब दंगा युग खत्म होके मंदिर युग आ गया

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तय कार्यक्रम के अनुसार वह सबसे पहले मां ललिता देवी के दर्शन पूजन किए अब वो हनुमानगढ़ी स्थित भगवान हनुमान के भी दर्शन पूजन किया। इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में अब दंगा युग खत्म होके मंदिर युग आ गया है। 

/ Updated: Aug 06 2022, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीतापुर: डीएम केशव प्रसाद मौर्य आज यानी शानिवार को सीतापुर पहुंचकर मां ललिता देवी के दर्शन किए। डिप्टी सीएम आज 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य की धरती पर पहुंचे है और यहां विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चना भी की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तय कार्यक्रम के अनुसार वह सबसे पहले मां ललिता देवी के दर्शन पूजन किए अब वो हनुमानगढ़ी स्थित भगवान हनुमान के भी दर्शन पूजन किया। इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में अब दंगा युग खत्म होके मंदिर युग आ गया है। विपक्ष को सता रहा है ईडी जैसी एजेंसियों का डर। प्रदेश में दंगा युग अब इतिहास के पन्नों तक रह गया।