अब डाक टिकटों पर दिखेगी रामायण, 11 टिकटों में स्वयंवर से रावण वध तक की होगी पूरी कहानी

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन व निर्माण कार्य एक साथ शूरू होंगे। यह कार्य गर्भ गृह के पास होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रमुख संत व मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ 150 से 200 लोग उपस्थित रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित न किए गए किसी भी व्यक्ति को अयोध्या न जाने की अपील की है। ऐसे में आगरा डाक विभाग  ने भारतीय संस्‍कृति से लोगों को जोड़ने के लिए एक अनूठा पहल की शुरूआत की है। इस पहल से न सिर्फ संस्‍कृति की ही पहचान होगी बल्‍कि राम की पूरी कहानी इन डाक टिकटों से दिखेगी। इस कदम से डाक विभाग में 'रामराज' देखने का अवसर मिलेगा। 11 डाक टिकटों की श्रृंखला पर पूरी रामायण देखने को मिलेगी। जो रामयण की पूरी कहानी को प्रर्दशित करेगी।

/ Updated: Jul 31 2020, 07:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन व निर्माण कार्य एक साथ शूरू होंगे। यह कार्य गर्भ गृह के पास होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रमुख संत व मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ 150 से 200 लोग उपस्थित रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित न किए गए किसी भी व्यक्ति को अयोध्या न जाने की अपील की है। ऐसे में आगरा डाक विभाग  ने भारतीय संस्‍कृति से लोगों को जोड़ने के लिए एक अनूठा पहल की शुरूआत की है। इस पहल से न सिर्फ संस्‍कृति की ही पहचान होगी बल्‍कि राम की पूरी कहानी इन डाक टिकटों से दिखेगी। इस कदम से डाक विभाग में 'रामराज' देखने का अवसर मिलेगा। 11 डाक टिकटों की श्रृंखला पर पूरी रामायण देखने को मिलेगी। जो रामयण की पूरी कहानी को प्रर्दशित करेगी।


11 टिकटों में रामायण का चित्रण
इन 11 डाक टिकटों में राम-सीता स्वयंवर में धनुष तोडऩा, राम को वनवास, भरत मिलाप, समुद्र पार कर लंका जाने के दौरान केवट से संवाद, राम दरबार, सबरी के बेर खाना, सीता को हनुमान का संदेश, राम सेतु निर्माण, संजीवनी बूटी के लिए हनुमान द्वारा पूरे पहाड़ को उठाकर लाना व रावध वध दर्शाया गया है।

 राम मंदिर के लिए शिलान्यास 1989 में हुआ था
 राम मंदिर के लिए शिलान्यास 1989 में हुआ था और इसके बाद एक कार्यक्रम शिलादान का हुआ था। उस समय गर्भ गृह का मामला अदालत में था इसलिए ये कार्यक्रम काफी दूर हुए थे। अब मंदिर निर्माण कार्य गर्भ गृह से शूरू हो रहा है तो वहां भूमि पूजन के साथ शिला रखकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।