चूहों पर वैज्ञानिकों ने किया शोध, BHU को कैंसर का इलाज ढूंढने में मिली सफलता
वीडियो डेस्क। काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कैंसर के शोध पर बड़ी सफलता हासिल की है। ये शोध कैंसर पीड़ित चूहों पर किया गया। नीम की पत्ती और फूल में पाया जाने वाला निंबोलाइड्स से कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज संभव होना बताया जा रहा है।
वीडियो डेस्क। काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कैंसर के शोध पर बड़ी सफलता हासिल की है। ये शोध कैंसर पीड़ित चूहों पर किया गया। नीम की पत्ती और फूल में पाया जाने वाला निंबोलाइड्स से कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज संभव होना बताया जा रहा है। एशियानेट ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जूलोजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार से बात की। उन्होंने इस शोध के बारे में बताया। डॉ अजय कुमार का कहना है कि इस रिसर्च में वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। निंबोलाइड ब्लड में पाए जाने वाले फाइटर सेल को बचाने में मदद करता है। जो कैंसर के इलाज में सहायक है। सुनिए क्या बोले डॉ अजय कुमार?