आंटी जी कहने पर भड़की महिला ने भरे बाजार में लड़की को पीटा, बाल पकड़कर ऐसे की धुनाई

वीडियो डेस्क। यूपी के एटा में  बाबूगंज बाजार में  करवा चौथ की खरीददारी करने गई एक महिला ने लड़की को पकड़कर पीट दिया। बताया जा रहा है कि लड़की ने महिला को आंटी कह दिया था इसके बाद वह भड़क गई और खरीददारी छोड़कर लड़की को बीच बाजार में ही बाल पकड़ पर खूब पीटा।मारपीट होते देख महिला पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो दोनों को किसी तरह अलग किया। दोंनों महिलाओं को अलग कर पूछा तो पता चला कि युवती ने एक महिला को आंटी कह दिया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के एटा में बाबूगंज बाजार में करवा चौथ की खरीददारी करने गई एक महिला ने लड़की को पकड़कर पीट दिया। बताया जा रहा है कि लड़की ने महिला को आंटी कह दिया था इसके बाद वह भड़क गई और खरीददारी छोड़कर लड़की को बीच बाजार में ही बाल पकड़ पर खूब पीटा।मारपीट होते देख महिला पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो दोनों को किसी तरह अलग किया। दोंनों महिलाओं को अलग कर पूछा तो पता चला कि युवती ने एक महिला को आंटी कह दिया था। 

Related Video