बिग बाजार या रिलायंस मार्ट नहीं, ये था दुनिया का पहला सुपरमार्केट

आज के समय में कई सुपरमार्केट खुल गए हैं। यहां से शॉपिंग करना काफी आसान हो जाता है। पहले जहां पूरे घर की खरीददारी करने के लिए कई दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब एक ही जगह पर हर सामान मिल जाता है।  

 

/ Updated: Sep 08 2019, 03:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

टेनेसी: आज के समय में कई सुपरमार्केट खुल गए हैं। यहां से शॉपिंग करना काफी आसान हो जाता है। पहले जहां पूरे घर की खरीददारी करने के लिए कई दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब एक ही जगह पर हर सामान मिल जाता है।  

लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया के सबसे पहले सुपरमार्केट के बारे में? दुनिया का पहला सुपरमार्केट 6 सितंबर 1916 को ही खोला गया था। इसका नाम पिगली-विग्ली था। टेनेसी में इसका पहला स्टोर खोला गया था।  

पिगली विग्ली ने शॉपिंग का तरीका ही बदल कर रख दिया। पहले लोग सामान खरीदने के लिए दुकान जाते थे और दुकानदार से सामान मांगते थे। लेकिन पिगली विग्ली खुलने के बाद लोग खुद ही सामान चुनकर सिर्फ उसकी बिलिंग करवाते थे। 

आज के समय में तो कई सुपरमार्केट खुल गए हैं। लेकिन इसकी शुरुआत करने का क्रेडिट पिगली विग्ली को ही जाता है।