VIDEO: हर 40 सेकंड में 1 शख्स करता है सुसाइड, इस उम्र के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा
आज यानी 10 सितंबर को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के तौर पर मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के मुताबिक, दुनियाभर में आत्महत्या की प्रवृत्ति सबसे ज्यादा 15 से 29 साल के लोगों में देखने को मिलती है।
नई दिल्ली: आज यानी 10 सितंबर को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के तौर पर मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के मुताबिक, दुनियाभर में आत्महत्या की प्रवृत्ति सबसे ज्यादा 15 से 29 साल के लोगों में देखने को मिलती है।
जिन युवाओं के ऊपर दुनिया को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है, वही सबसे ज्यादा हताश होते हैं। इतना ही नहीं डब्लूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में हर 40 सेकंड में एक शख्स अपनी जान देता है। यानी कि पूरी दुनिया में जितनी मौतें युद्ध में होती है, उससे ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं।
आपको बता दें कि आत्महत्या के मामलों में कमी लाइ जा सकती है। ऐसे लोग जो आत्महत्या के बारे में सोच रहे हैं, उनकी पहचान की जा सकती है। ये लोग ऐसा कदम उठाने से पहले अकेले रहना पसंद करने लगते हैं। किसी मानसिक परेशानी के कारण ये दुनिया से कटने लगते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर इनकी जिंदगी बचाई जा सकती है।