अपने ही घरवालों की लाश सड़क पर लावरिस फेंक रहे हैं लोग, गली-गली जाकर पुलिस जमा कर रही सड़ती लाशें

वीडियो डेस्क। कोविड-19 के सामने पूरी दुनिया पस्त हो गई है। अब अपने ही अपनों के दुश्मन हो गए है। ये तस्वीर इक्वाडोर की हैं। यहां सड़कों पर लाश पड़ी हैं। इन लाशों का रखवाला नहीं हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोविड-19 के सामने पूरी दुनिया पस्त हो गई है। अब अपने ही अपनों के दुश्मन हो गए है। ये तस्वीर इक्वाडोर की हैं। यहां सड़कों पर लाश पड़ी हैं। इन लाशों का रखवाला नहीं हैं। परिजन ही अपनों की लाशें सड़क पर लावारिसों की तरह फेंक रहे हैं। लैटिन अमेरिका में महामारी अपने चरम पर है। मरने वालों की संख्या 15000 के पास पहुंच गई है। पुलिस गल गली जाकर लोगों की लाशों को इकट्ठा कर रही है। ये तस्वीरें कोरोना के कहर को बताने के लिए काफी हैं। 

Related Video