जीत के करीब पहुंचकर भी बाजी हार गया सुपरबाइक रेसर, पीछे से दूसरे ने जीती हारी हुई बाजी

वीडियो डेस्क। आपने वो कछुआ और खरगोश वाली कहानी जरूर सुनी होगी। जिसका अर्थ था कि निरंतर चलते रहने से ही सफलता हमारे कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील में एक सुपरबाइक रेसर के साथ। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। आपने वो कछुआ और खरगोश वाली कहानी जरूर सुनी होगी। जिसका अर्थ था कि निरंतर चलते रहने से ही सफलता हमारे कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील में एक सुपरबाइक रेसर के साथ। यहां रेसर ने जीत से पहले ही अपनी जीत का जश्न मना लिया जिसके बाद सबसे आगे होते हुए भी रेसर तीसरे स्थान पर रहा। जीत के करीब पहुंचते ही रेसर ने हाथ उपर कर जीत का आगाज कर दिया लेकिन यहीं उनके लिए मंहगा पड़ गया और रेसर जीती हुई बाजी भी हार गया। देखिए ये वीडियो। 

Related Video