देखिए कैसे हजारों फीट की ऊंचाई पर ली जाती है लड़ाकू विमानों की फोटो; वीडियो देख रह जाएंगे दंग

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों के फोटोशूट का वीडियो सामने आया है। यहां सऊदी अरब के 90वें नेशनल डे पर  एयर शो जिसके पहले इन विमानों की फोटोग्राफी करवाई गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर हवा में उड़ते विमानों को हाथ से इशारे करके समझा रहा है कि उन्हें किस तरह का पोज देना है। फोटोग्राफर c130 लड़ाकू विमान में बैठकर फोटोग्राफी कर रहा था। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों के फोटोशूट का वीडियो सामने आया है। सऊदी अरब के 90वें नेशनल डे पर वायुसेना का एयर शो हुआ। इस दौरान फाइटर जेट्स की फोटोग्राफी भी करवाई गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर खुद एक विमान में सवार है। वह उड़ते हुए विमानों को इशारे करके समझा रहा है कि उन्हें किस तरह का पोज देना है। फोटोग्राफर c130 एयरक्राफ्ट में बैठकर एफ-15 टाइफून विमानों की फोटोग्राफी कर रहा था। 

Related Video