रेतीले बवंडर से घिरा चीन, बीजिंग में आया सबसे खतरनाक सैंडस्टॉर्म, 400 उड़ानें रद्द
वीडियो डेस्क। चीन की राजधानी में बीजिंग (Beijing) में अचानक ऐसा बवंडर उठा कि लोग सकते में आ गए। रेतीले तूफान में सब कुछ धुंधला होगा धूल का ऐसा गुबार आज तक आपने नहीं देखा होगा। बीजिंग में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दिन में सड़कों पर सन्नाटा छा गया, लोगों को स्ट्रीट लाइट जलानी पड़ी। धूल इतनी थी कि लोगों को कुछ नजर ही नहीं आ रहा था। शहर में 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है। राजधानी बीजिंग में पिछले 10 सालों का सबसे खतरनाक सैंडस्टॉर्म (Sandstorm) आया है। हवा में धूल के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार चला गया। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य के लिहाज से इन हालात को बेहद खतरनाक बताया है।
वीडियो डेस्क। चीन की राजधानी में बीजिंग (Beijing) में अचानक ऐसा बवंडर उठा कि लोग सकते में आ गए। रेतीले तूफान में सब कुछ धुंधला होगा धूल का ऐसा गुबार आज तक आपने नहीं देखा होगा। बीजिंग में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दिन में सड़कों पर सन्नाटा छा गया, लोगों को स्ट्रीट लाइट जलानी पड़ी। धूल इतनी थी कि लोगों को कुछ नजर ही नहीं आ रहा था। शहर में 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है। राजधानी बीजिंग में पिछले 10 सालों का सबसे खतरनाक सैंडस्टॉर्म (Sandstorm) आया है। हवा में धूल के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार चला गया। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य के लिहाज से इन हालात को बेहद खतरनाक बताया है।