16 साल से हर शुक्रवार दुल्हन बनती है 4 बच्चों की ये मां... भावुक कर देगी इसके पीछे की वजह
वीडियो डेस्क। लोगों के कई शौक होते हैं। और खुद को खुश करने के लिए लोग अपने शौक को पूरा करने की भरपूर कोशिश करते हैं। एक मोहतरमा को भी एक अजीब सा शौक चढा है। और अपनी खुशी के लिए ये मोहतरमा पिछले 16 साल से एक ऐसा काम कर रहीं है जिसे कोई भी लड़की अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार करती है।
वीडियो डेस्क। लोगों के कई शौक होते हैं। और खुद को खुश करने के लिए लोग अपने शौक को पूरा करने की भरपूर कोशिश करते हैं। एक मोहतरमा को भी एक अजीब सा शौक चढा है। और अपनी खुशी के लिए ये मोहतरमा पिछले 16 साल से एक ऐसा काम कर रहीं है जिसे कोई भी लड़की अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार करती है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। ये है पाकिस्तान की हीरा जीशान। 16 साल पहले इनकी शादी जल्दबाजी में हो गई थी शादी के तुरंत बाद हीरा की मां की मौत हो गई। ये कहानी यहीं नहीं रुकी हीरा शादी के बाद 6 बच्चों की मां बनीं लेकिन 2 बच्चों की मौत ने उन्हें झकझौर दिया। हीरा अवसाद में रहने लगीं। अब सुनिए उनकी कहानी दरअसल जब हीरा की शादी हुई तब उनकी मां बहुत बीमार थीं मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए हीरा ने अस्पताल में ब्लड डोनटे करने आए एक शख्स से शादी की और रिक्शे पर विदा होकर ससुराल आ गईं। उस वक्त वे ना तो दुल्हन की तरह सजीं ना श्रृंगार किया। शादी के बाद मां की मौत और फिर बच्चों की मौत ने उन्हें बहुत दुखी कर दिया। इस दुख से खुद को उभारने के लिए हीरा हर शुक्रवार दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। 16 श्रृंगार करती हैं लाल जोड़ा पहनती हैं। हीरा जीशान के पति लंदन में रहते हैं और वह अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान के लाहौर के पंजाब प्रांत में रहती हैं। हीरा इस वक्त 42 साल की हैं। उनका कहना है कि दुल्हन बनने से उन्हें काफी खुशी मिलती है और अकेलापन भी कटता है। हीरा की कहानी इन दिनों पाकिस्तान में सुर्खियों में है।