सार
यूके में एक महिला ने फेसबुक पर अपने 18 महीने के पपी की फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उसके कुत्ते की मौत पटाखों की आवाज से हो गई।
यूके: पटाखे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक होते हैं। इससे वायु प्रदूषण होता है। इतना ही नहीं, इसकी आवाज से ध्वनि प्रदूषण भी होता है। इतना ही नहीं, कई लोगों को इनकी आवाज से कई तरह की परेशानियां भी होती है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि इनसे सिर्फ इंसान प्रभावित होते हैं, तो आप गलत हैं। जानवरों पर भी इसका उतना ही बुरा प्रभाव पड़ता है।
फेसबुक पर शेयर की तस्वीर
यूके में रहने वाली सूसन पैटर्सन ने फेसबुक पर अपने 18 महीने के पपी की तस्वीर शेयर की है। अपने पोस्ट में सूसन ने लिखा कि उसके पपी की मौत पटाखों की तेज आवाज के कारण हो गई। सूसन ने दावा किया कि साउथ यॉर्कशायर में फूट रहे पटाखों के कारण उसके पपी को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
लोगों से की अपील
सूसन ने अपने पोस्ट में लिखा कि लोगों को समझना चाहिए कि इन पटाखों की तेज आवाज के कारण जनवरों को कितनी परेशानी होती है। अगर लोग नहीं समझेंगे, तो ऐसे ही उन्हें नुकसान होता रहेगा। वहीं कुछ समय पहले 60 साल की एक महिला ने भी दावा किया था कि उसके खरगोश की मौत भी पटाखों की आवाज के कारण हो गई थी।
नीचे वीडियो में देखें पटाखों से कैसे कांपते हैं कुत्ते