सार

आज की इस मॉडर्न दुनिया में बच्चे भी एडवांस हो चुके हैं। तभी तो उनकी हाजिरजवाबी से बड़े भी हैरान रह जाते हैं।

 

 

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक स्कूल स्टूडेंट से टीचर ने एक सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उसने कुछ ऐसा कहा कि स्विगी और जोमेटो वाले भी खुश हो गए। 

दरअसल, स्कूल की टीचर ने एन्वॉयरन्मेंट साइंस में बच्चों से एक सवाल किया था कि उनके खाने का सोर्स क्या है? इस सवाल के जवाब में एक बच्चे ने बड़ी मासूमियत से लिखा कि उसके खाने का सोर्स पेड़, जानवर, जोमैटो, फूड पांडा और स्विगी है। 

बच्चे के चाचा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उसकी आंसर की तस्वीर पोस्ट की है। लोगों को बच्चे का मासूमियत भरा जवाब काफी पसंद रहा है।